अभिभावकों ने संवाद में बताया योजनाएं लाभप्रद

in #parents2 years ago

007.jpeg

  • प्रदेश सरकार का किया धन्यवाद
  • जिले में नीट एवं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मेधावी बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित
  • मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अतंर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना संवाद कार्यक्रम संपन्न

मंडला. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अतंर्गत जिले के डाईट संस्था में लाड़ली लक्ष्मी योजना संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधिगण, संभागीय संयुक्त संचालक शशि उईके, मबावि. सहायक संचालक रोहित बड़कुल, परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव, अन्य कर्मचारी एवं लाड़ली लक्ष्मी बालिका, अभिभावक एवं नागरिक उपस्थित रहे।

’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ अतंर्गत डाईट संस्था में लाड़ली लक्ष्मी योजना संवाद कार्यक्रम संपन्न (1).jpeg

कार्यक्रम में जिले की लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। योजना से लाभान्वित लाड़ली बालिकाओं ने अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में मां तुझे सलाम के अंतर्गत प्रतिनिधित्व करने वाली लाड़ली एंजिल जैन ने बाघा बार्डर की यात्रा का अनुभव साझा किया। इसी क्रम में लाड़ली बालिकाओं के अभिभावकों द्वारा भी संवाद करते हुए योजना को अत्यंत लाभप्रद बताया गया एवं प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया गया। जिले में नीट एवं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मेधावी बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। संभागीय संयुक्त संचालक शशि उइके द्वारा योजना विवरण प्रस्तुत करते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में पोषण माह अतंर्गत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका अवलोकन समस्त मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया। साथ ही समस्त किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।