उत्पीड़न के विरोध पत्रकारों ने दिखाई एकता, डीएम को सौंपा ज्ञापन

in #pardarshan2 years ago

IMG-20220413-WA0040.jpgमुज़फ़्फ़रनगर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर पत्रकारों ने एक जुटता दिखाई है। बलिया में नकल माफियाओ के खिलाफ खबर लिखने पर तीन पत्रकारों को जेल भेजने के मामले को लेकर जनपद के पत्रकारों ने डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है।
मुज़फ्फरनगर के ज़िला पंचायत सभागार में एकत्रित हुए पत्रकार नारेबाज़ी करते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के पत्रकार बुधवार सुबह ज़िला पंचायत सभागार पहुंचे तथा बैठक कर बलिया कांड की कडे़ शब्दों में निंदा की व इकट्ठा होकर नारेबाज़ी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर ज़िलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। एसोसिएशन के संरक्षक संजीव वर्मा, ज़िला महासचिव प्रदीप कौशिक ने बताया कि बलिया कांड की निष्पक्ष जांच, संबंधित माफियाओ और अफ़सरों पर कार्रवाई, पत्रकारों के उत्पीडन पर रोक लगाने, अख़बारों,चैनलों में कार्यरत पत्रकारों को शासन पर सूचिबद करने, प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करने, पत्रकार आयोग का गठन करने, पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर किसी भी मामले में जांच के बिना गिरफ़्तारी न करने की मांगे रखी गई। इस दौरान तरुण पाल, संजीव चौधरी, शरद गोयल, सलीम सलमानी, दीपक त्यागी, डॉ जसबीर, गय्यूर मलिक, विपिन पंवार, शक्ति देव त्यागी, अमित शर्मा, राजेश शर्मा, अमजद क़ुरैशी, संजय गर्ग, ओम कैलाश, अमित शर्मा, अमजद काजी, विपिन पँवार, अंकित शर्मा, रजनीश शर्मा, गौरव चौटाला, कपिल राणा, संजीव कुमार, शाहिद सईद,मौ. तबरेज़ नीरज त्यागी , सन्दीप रंजन आदि मौजूद रहे।IMG-20220413-WA0041.jpg