अमेरिका के न्यूजर्सी पहुंचे परबत्ता विधायक, उद्यमियों को बिहार आने का दिया निमंत्रण

in #parbatta2 years ago

उद्यमियों को बिहार में आकर्षित करने एवं औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रतिनिधि मंडल में शामिल परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार अमेरिका दौरे पर हैं इस बीच सोमवार को न्यूजर्सी में एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक ने वहां पर भारतवंशियों से बिहार में निवेश एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में सहयोग करने का अपील किया. उन्होंने भारतवंशियों से अपील करते हुए कहा कि अपने मातृभूमि को समृद्ध बनाने का यह अच्छा अवसर है .निवेश को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने उद्यमियों को काफी सहूलियत प्रदान की है. आप लोग उसका फायदा ले और बिहार को तरक्की के मार्ग पर ले जाने मे हमारी सरकार को सहयोग दें. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक पटल पर भी अपने विकास कार्यों को लेकर जाने जाते हैं . उनका कुशल नेतृत्व क्षमता बिहार को लगातार तरक्की के रास्ते पर लेकर जा रहा है ऐसे में आप लोगों का सहयोग मिले तो जल्द ही हमारा बिहार विकसित राज्य की श्रेणी में पहुंच जाएगा .IMG-20221017-WA0040.jpgवहीं उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र परबत्ता में उद्योग लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 31 के किनारे 150 एकड़ भूमि बियाडा को हस्तांतरित की गई है. जहां पर खाद्य प्रसंस्करण एवं कपड़ा उद्योग लगाने के लिए उपयुक्त जगह है. इसके अलावा मक्का एवं केला के उत्पादन में समृद्धि यह क्षेत्र कुशल श्रमिकों के लिए भी जाना जाता है .उन्होंने खासकर वहां रह रहे बिहार एवं झारखंड के उद्यमियों को बिहार आने का न्योता दिया वही विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि होल्टेक इंटरनेशनल ने बिहार में निवेश के आमंत्रण को स्वीकार किया है मै सभी को धन्यवाद देता हूं मेरा अमेरिका आने का मकसद भी पूरा हो गया. बता दें कि कार्यक्रम में विधायक का भारतवंशियों ने भव्य स्वागत किया एवं उन्हें मोमेंटो प्रदान किया अपने इस अमेरिका दौरे को लेकर विधायक काफी गदगद हैंIMG-20221017-WA0039.jpg