डॉक्टर प्रदुम्न कुमार छात्र-छात्राओं के शिक्षक बनने के सपने को भी कर रहे साकार

in #parbatta2 years ago

1665684536381.jpgपरबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरसो पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव थेवाय के रहने वाले डॉ प्रद्युम्न कुमार शिक्षा जगत के क्षेत्र में एक जाने-माने हस्ती के रूप में उभर रहे हैं. दरअसल ये ना केवल नौनिहालों के बीच में शिक्षा का दीपक जला रहे हैं. बल्कि अपने सरस्वती कोचिंग सेंटर के माध्यम से हैं कई अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शिक्षक बनने के सपने को भी साकार करते नजर आ रहे हैं. इस बार इनके सानिध्य में रहकर इन्हीं के मार्गदर्शन के बल पर कईयों ने
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का घोषित परिणाम में अपनी जगह पक्की कर ली है. इतना ही नहीं वर्तमान में दर्जनों छात्र-छात्राएं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर शिक्षक के पद पर आसीन है. डॉ प्रद्युम्न कुमार ने बताया है कि डीएलएड द्वितीय वर्ष में अभिजीत कुमार( 85.75℅), कृष्ण कुमार(82.80℅), निर्मल कुमार निरंजन (82.20℅) , जय किशोर कुमार (80.65℅) जबकि प्रथम वर्ष में अंकिता कुमारी(84.30℅), समीर कुमार(81.70℅), श्वेता कुमारी(80.40%), सौरभ कुमार(78.50℅), कल्पना कुमारी(74.90℅), गुंजन कुमारी (73 .50℅ प्रतिशत अंक लाकर बाजी मारी है.
वहीं उन्होंने बताया कि ये सभी छात्र- छात्राएं इस कोचिंग सेंटर के अनुभवी शिक्षकों से लगातार मार्गदर्शन ले रहे थे तथा सभी सफल छात्र-छात्राएं महद्दीपुर, थेभाय, कैरिया, पुनौर के निवासी हैं. ऐसे में माना जा सकता है सुदर्वर्ती गांव में उनकी टीम की लगन व मेहनत रंग ला रही. इधर एक सरकारी शिक्षक के रूप में डॉ प्रद्युमन कुमार के द्वारा विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों को पढ़ाने का तरीका भी काफी अनूठा है. लोग शिक्षक की प्रशंसा करते नहीं थकते.
IMG-20220809-WA0047.jpg