मड़ैया मे दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया

in #parbatta2 years ago (edited)

परबत्ता प्रखंड के मड़ैया बाजार स्थित सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर भव्य रुप से मेला का आयोजन शुरू हो गया है. इस बीच शनिवार देर शाम नाट्य कला मंच की ओर से आयोजित नाटक मंचन के कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार एवं उनके बड़े भाई खगड़िया बेगूसराय से एमएलसी सदस्य राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया .इस दौरान स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं सार्वजनिक नाट्य कला मंच की ओर से दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वही कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति के बाद विधायक अपने आप को रोक नहीं पाए और बच्चे की जमकर तारीफ किया इतना ही नहीं उन्होंने उसकी हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार के स्वरूप ढाई हजार रुपए नगद राशि देने की भी घोषणा कर दी .मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में यहां पर इतनी शांतिपूर्ण एवं भव्य तरीके से शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है और बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन होता है यह अपने आप में अनूठा है. दो अलग -अलग संप्रदाय के लोग आपस में मिलजुल कर भाईचारे का संदेश देते हुए जिस तरह से इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न करते हैं वह वाकई ही काबिले तारीफ है .यह क्षेत्र पूरे देश के लिए मिसाल बन कर उभरा है. वहीं उन्होंने नाट्य कला मंच के सदस्यों की भी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले भर में यह पहला मंच है जो कलाकारों को अपना बेहतर कला कौशल दिखाने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है. बता दें कि नाट्य कला मंच का निर्माण पूर्व मंत्री रामानंद सिंह के प्रयास से हुआ था,IMG-20221001-WA0066.jpg वही विधायक ने कहा कि पिताजी का भी यहां से काफी लगाव रहा है और मैं भी आप लोगों को भरोसा देता हूं कि आप की बेहतरी के लिए जो भी कार्य करने का मुझे मौका मिलेगा मैं पूरी ईमानदारी के साथ उसे पूरा कर दिखाऊंगा .इस मौके पर वैसा मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव पिपरा लतीफ के पूर्व मुखिया रामविलास शर्मा पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद ज्ञासुद्दीन जदयू नेता मणि भूषण राय प्रखंड जदयू अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा मुख्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा जदयू नेता गौतम पोद्दार साकेत कुमार नटवर सिंह प्रखंड के युवा जदयू अध्यक्ष राहुल राज समेत दुर्गा कमेटी के सदस्य मेला मालिक मंटू शर्मा, विश्वनाथ मंडल, विश्वनाथ भगत, नित्यानंद पोद्दार, राजेश अग्रवाल, पिपरा लतीफ के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद असलम ,सरपंच प्रतिनिधि इबरार,देवरी के मुखिया प्रतिनिधि आसिफ इकबाल,बाबर ,मुबारक, इस्लाम, उपमुखिया अबरार अहमद, अलीहसन,वार्ड सदस्य पुलिस यादव, समाजसेवी जगदीश यादव,शिवनंदन ठाकुर ,राजेश कुमार चौरसिया, मुकेश कुमार, शिक्षक जयशंकर प्रसाद ,प्रभास कुमार उर्फ पप्पू, डॉ जितेंद्र शर्मा, पंकज शाह , कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की ,राहुल कुमार उर्फ जलेसर, विभूति कुमार, बबलू रजक, मोहम्मद अजीम ,रविन्द्र अग्रवाल, ध्रुव ठाकुर ,सरवन चौरसिया आदी कई मौजूद रहे