नगर पंचायत के 21 वार्डों में शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए 37 मतदान केंद्र बनाए गए

in #parbatta2 years ago

Screenshot_2022_0928_225108.pngपरबत्ता नगर पंचायत के सभी 21 वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कुल 37 मतदान केंद्र बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर कुल 25489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महिला मतदाताओं की संख्या 12032 जबकी 13456 पुरुष मतादाता एवं तीसरे लिंग की मात्र एक मतदाता शामिल हैं. परबत्ता नगर पंचायत चुनाव के दौरान विशेष निगरानी के लिए दो अलग-अलग कलस्टर के तहत कुल 11 सेक्टर का गठन किया गया है.निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि परबत्ता नगर पंचायत के सभी 21 वार्ड मे शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने बताया कि बोगस वोटिग को रोकने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बायोमीट्रिक का इस्तेमाल किया जाएगा.15 पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट का गठन किया गया है. इवीएम को बूथों तक लाने एवं मतदान के बाद स्ट्रांग रुम तक सुरक्षित पहुंचाने की इनपर जिम्मेदारी होगी. चुनाव मे कुल 148 इवीएम मशीन इस्तेमाल मे लाया जाएगा जबकी 10 प्रतिशत इवीएम मशीन सुरक्षित रखा जाएगा ताकी कहीं भी खराबी आने पर उसे तुरंत बदला जा सके.वहीं मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. कुछ बूथों पर वेबकास्टिग की भी व्यवस्था की जाएगी. मतदान के दौरान सभी सेक्टर में विषेश पदाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे