भरतखंड के बुद्ध नगर गांव में 12 वर्षीय किशोर की सर्पदंश से मौत

in #parbatta2 years ago

परबत्ताIMG-20221014-WA0019.jpg प्रंंखड के सौढ उत्तरी पंचायत अंतर्गत बुद्धनगर भरतखंड वार्ड नं 12 निवासी नटवर साह के 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौत सर्प दंश के चलते हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक गौरव कुमार गांव के मंदिर परिसर में फूल तोड़ने गए थे जहां फूल तोड़ने का दौरान पेड़ पर छिपें जहरीले सांप ने उनके हाथ में डंस लिया। उसके बाद परिजनों ने झाड़-फूंक करवाया। स्थिति बिगड़ने के बाद आनन-फानन में गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने तत्परता दिखाते हुए ईलाज शुरू किया। लेकिन नहीं बचा पाए. हालांकि परिजन के द्वारा सर्पदंश से पीड़ित किशोर को खगड़िया सदर अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां भी तैनात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया हालांकि मौके पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया और सब लेकर घर की ओर चल पड़े. इधर मृतक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताते चलें कि गौरव कुमार पाटलिपुत्र सेंटर परबत्ता के सातवीं कक्षा के छात्र थे। उनकी मौत सुनकर शिक्षक की आंखें भी नम हो गई। शिक्षक आलोक कुमार ने बताया कि गौरव बहुत ही आज्ञाकारी एवं प्रतिभाशाली छात्र थें। उनकी आकस्मिक मौत से सभी आहत हैं।