मां नर्मदा का विहंगम दृश्य

in #panoramic2 years ago

IMG_20220824_171234.jpg

नर्मदा पर बने इंदिरा सागर बांध में पिछले पूरे साल जितनी बिजली बनी थी, उतनी इस बार के मानसून सीजन में ही बनने की संभावना

• लगातार पानी छोड़े जाने से बांध के निचले हिस्से में मां नर्मदा का विहंगम दृश्य नजर आया

• जून से 22 अगस्त तक ही 870 मिलियन यूनिट बिजली बनाई जा चुकी

नर्मदा उफान पर है। मंगलवार दोपहर इंदिरा सागर बांध के 12 गेट साढ़े चार से पांच मीटर तक खोल दिए गए। यहां से पानी छोड़ने पर आगे ओंकारेश्वर के भी 23 गेट खोलना पड़े। 12 दिन से इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले हुए हैं। लगातार पानी छोड़े जाने से बांध के निचले हिस्से में मां नर्मदा का विहंगम दृश्य नजर आया ।

ड्रोन से ली गई तस्वीर में पहली बार इंदिरा सागर बांध, पावर हाउस, भोपाल-खंडवा को जोड़ने वाली सड़क का पुल और ओंकारेश्वर बांध की ओर जाने वाला पानी एक ही फ्रेम में नजर आ रहा है। इंदिरा सागर बांध के महाप्रबंधक एके सिंह के अनुसार इस बांध से पिछले पूरे साल में जितनी बिजली बनी थी, उतनी बिजली इस साल मानसून सीजन में ही बनने की संभावना है। पिछले साल 1750 मिलियन यूनिट बिजली बनाई गई थी। लेकिन जून से 22 अगस्त तक ही 870 मिलियन यूनिट बिजली बनाई जा चुकी है।

Sort:  

7 दिनों की सभी ख़बर लाइक करदी