नही मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ

in #panna2 years ago

पन्ना। जिले मे सरकार द्वारा संचालित गरीब आदिवासी अनाथ बच्चो को शासन की योजनाओं का लाभ वर्षो बीत जाने के बावजूद नही मिल रहा है। जिसका मुख्य कारण जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही मानी जा रही है या फिर सरकार द्वारा संचालित योजनाए भी झूठी साबित हो रही है।
इसी प्रकार का मामला जिले के पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र कल्दा का प्रकाश मे आया है। जहां पर कल्दा निवासी सजीव आदिवासी तथा उसकी पत्नि अमशा बाई आदिवासी को मौत कोरोना काल मे वर्ष 2021 मे हो गई थी तथा उक्त आदिवासी परिवार के दो छोटे बच्चे छोटू आदिवासी उम्र 5 वर्ष तथा मीरा आदिवासी 3 वर्ष है। दोनो बच्चे दर दर की ठोकरे खाते फिर रहे है उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। जबकी उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार केन्द्र तथा राज्य सरकार के द्वारा यह योजना लागू की गई थी कि कोरोना काल मे जिन बच्चो के माता पिता की मौत हुई है उन बच्चो को 5 हजार रूपये प्रत्येक माह 10 हजार रूपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति तथा खाद्यान एवं शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा की जायेगी। लेकिन उक्त गरीब आदिवासी बच्चो को योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है तथा अनाथ बच्चे दर दर की ठोकरे खाते हुए घूम रहें है।यह तो एक उदाहरण है इस प्रकार आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कल्दा मे और भी अन्य बच्चे भी इसी प्रकार की समस्याओं से गुजर रहें है।
इनका कहना हैः-
संबंधित मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान मे लाया गया है आप सारा विवरण भेजिये शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उन सभी बच्चो को मिलेगा तथा उनकी सभी व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा की जायेगी।
मीना सिंह मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन संबंधित बच्चो के संबंध मे महिला बाल विकास विभाग को प्रकरण बना कर भेज दिया गया था। संभवता शासन द्वारा मिलने वाली पांच हजार की राशि उक्त बच्चो को मिलने लगी होगी। वह बच्चे विद्यालय नही आते है इस लिए छात्रवृत्ती के संबंध मे जानकारी नही है। आपके द्वारा बताया गया है जल्दही और भी उक्त बच्चो की हर संभव मदद की जायेगी।
अनिल सक्सेना सचिव ग्राम पंचायत कल्दा