आदिवासी समाज के हक, सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तैयार

in #panna2 years ago

पन्ना। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासी समाज के उत्थान, उनके हक, मानसम्मान तथा मुख्य धारा मे जोडने के लिए लडाई लडी उनको अधिकार दिलाने का कार्य किया तथा कांग्रेस की सरकार के समय आदिवासी भाईयों के लिए अनेको योजनाए लागू की गई तथा अब भी कांग्रेस पार्टी आदिवासीयों की लडाई मे पीछे नही रहेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकारे सिर्फ बरगला कर, झूठा आदिवासी प्रेम दिखाकर उनको गुमराह करने का कार्य कर रहें है।
उक्ताशय के विचार जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शारदा पाठक ने विश्व आदिवासी दिवस तथा संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य मे ग्राम गहरा मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। पाठक ने कहा कि, पन्ना जिले मे आदिवासी भाईयों के हक तथा अधिकार के लिए हमारी पार्टी लडाई लडेगी तथा उनके हक एवं अधिकार दिलाकर रहेगें। आदिवासीयों की जमीनो पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को बेदखल करायेगें।
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कांग्रेस नेता तथा पन्ना विधानसभा के प्रत्याशी रहे शिवजीत सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी सिर्फ आदिवासीयों ने काम पर राजनीति करती है। यदि वास्तव मे उनके अन्दर आदिवासीयों प्रति प्रेम है तो जंगलो मे रह रहें पन्ना जिले के हजारो आदिवासी, बनवासीयों को पट्टा दिलाने का कार्य करें। सिर्फ आदिवासीयों को गुमराह करके सिर्फ वोट मांगने तक सीमित नही रहें उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी मे अंतर है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है।
कार्यक्रम को अन्य लोगो ने भी संबोंधित किया। जिसमे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अनीश खान, जिला उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, जीवन लाल सिद्धार्थ, नगर अध्यक्ष मनोज सेन, राजबहादुर पटेल, अरविन्द सोनी, नरेन्द्र विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, राहतअली तत्पश्चात् जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेत्रत्व मे आदिवासी पद यात्रा का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि राजस्थान के उदयपुर मे तीन दिवसीय संकल्प शिविर आयोजन के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनीया गांधी द्वारा निर्णय लिया गया था कि पूरे देश मे 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 75 किलोमीटर की यात्रा प्रत्येक जिले मे निकाली जायेगी। उसी यात्रा का शुभारंभ पन्ना जिले मे भी किया गया, इस अवसर पर अनेक लोग शामिल रहें। जिसमे सौरभ खरे, राकेश आदिवासी, मनोज त्रिपाठी, अयूब खान, ज्ञान प्रताप तिवारी आदि। कार्यक्रम का संचालन मनोज सेन द्वारा किया गया।