अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नीमा द्वारा किया गया आयोजन

in #pankaj2 years ago

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नीमा द्वारा किया गया आयोजन

मुजफ्फरनगर (मो० सुहैल) नीमा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ अशोक शर्मा की अध्यक्षता एवं डॉक्टर मुश्ताक सचिव के संचालन में भव्य रुप से जनपद मुजफ्फरनगर के एक होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम धनवंतरी दीप प्रज्वलन माल्यार्पण तथा स्तुति डॉक्टर सुभाष चौहान डॉक्टर बी डी भारद्वाज डॉ अशोक कुमार डॉ पालीवाल डॉ खोसला आदि द्वारा संपन्न कराई गई तथा विगत महा की मीटिंग जो कि ईद मिलन के रूप में मनाई गई के बारे में डॉक्टर अशोक शर्मा ने अवगत कराया योग दिवस पर योग ही जीवन का आधार है योग शरीर को ऊर्जा देकर मस्तिक को तनावमुक्त रखता है करो योग भगाए रोग योग जीने की कला है आदि संदेशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं विभिन्न वक्ताओं डॉक्टर अशोक शर्मा डॉक्टर सुभाष चौहान डीवीडी भारद्वाज डॉ अरुणा गर्ग डॉक्टर खालिद आदि ने दी। तथा विस्तार से योग के मर्म साधन बताते हुए सभी को योग के लिए प्रेरित किया गया । डॉक्टर खालिद सभी का धन्यवाद दिया एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकाश डाला । नीमा अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने योगाभ्यास का प्रदर्शन किया तथा समस्त आसन जैसे मंडूक शशांक मार्ग आसन आदि अंत में शवासन कराकर तथा डॉ अरुणा द्वारा भी सूक्ष्म व्यायाम तथा खड़े होने वाले आसन कराएं जिसका सभी ने सराहना एवं करतल ध्वनि से स्वागत किया मीटिंग एम को बैंक लिमिटेड की ओर से आयोजित की गई जिसमें बैंक बोर्ड के प्रमोटर डॉ के सी गोयल संजीव गोयल डायरेक्टर राजवीर सिंह जीएम अजय भार्गव सचिव पंकज जैन अन्य अधिकारी आरती गर्ग रुचि गर्ग तथा चंदन कुशवाहा ने बैंक की योजनाओं से विस्तार से अवगत कराया एवं शंका समाधान किया मीटिंग में युवा चिकित्सकों की उपस्थिति विशेष चर्चा का विषय रही जिन का परिचय करा कर स्वागत किया गया इसके अतिरिक्त डॉ खालिद सिद्दीकी डॉ सुधा डॉक्टर गुलाटी डॉक्टर अनिमेष डॉक्टर अशोक डॉक्टर नाजिश फारुकी आदि ने भाग लेकर सभी को शुभकामनाएं दी।