थाने में हूटर बजाने पर भाकियू (भानु) के 12 लोग हिरासत में लिए

in #pankaj2 years ago

थाने में हूटर बजाने पर भाकियू (भानु) के 12 लोग हिरासत में लिए

मुज़फ्फरनगर दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर देर शाम पुरकाजी थाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मंडल अध्यक्ष समेत 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया। उक्त सभी लोग एक कार्यकर्ता की समस्या को लेकर थाने पहुंचे थे। वहां सीओ सदर से उनकी वार्ता हुई। इस दौरान एक गाड़ी पर थाने में हूटर बजने को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।

जांच में कई गाड़ियों पर अनाधिकृत रूप से हूटर लगे पाए। जिस पर सीओ हेमंत कुमार के आदेश पर पुलिस का पारा चढ़ गया। पुलिस ने थाने पहुंचे किसान नेताओं को घेर उनकी गाड़ी कब्जे में लेने का काम शुरू किया गया। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता तो अपनी गाड़ियां लेकर चले गए, जबकि भाकियू (भानु) गुट के मंडल अध्यक्ष यामीन, जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर समेत एक दर्जन लोगों को पुलिस ने पकड़ थाने बैठा लिया। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि कस्बा निवासी किसान संगठन के नेता शमशाद अहमद की अवैध आरा मशीन वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने सील कर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमे उक्त संगठन के लोगों को साथ लेकर शमशाद व उसका साथी असलम पुलिस पर मुकदमा खत्म कराने को अपने किसान संगठन की हूटर लगी कई गाड़ियों में बैठकर दबाव बनाने थाने पहुंचा था। इस दौरान थाने पर अनाधिकृत रूप से हूटर बजाए गए। जिस पर पुलिस ने तीन गाड़ियों को कब्जे में लेकर संगठन के कई पदाधिकारियों समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।