पांच स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था, 7500 से ज्यादा अधिकारी व जवान रहेंगे तैनात

in #panjab2 years ago

Panjab news:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अगस्त को मोहाली आगमन के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियां लगभग मुकम्मल कर ली हैं। इन तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई है। फिलहाल पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्र में 7500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात करने का फैसला किया है।
pm-modi-turban_1660539145.jpeg
यह सुरक्षा व्यवस्था 3 से 5 लेयर की होगी। इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना आज्ञा प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके अलावा क्षेत्र में 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगाने का भी फैसला लिया गया है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के दौरे के समय भारी सुरक्षा चूक हुई थी। इसके कारण प्रधानमंत्री को बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटना पड़ा था। अब राज्य सरकार और पंजाब पुलिस इसी बात को यकीनी बनाने में लगी है कि प्रधानमंत्री का दौरा सुखद और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो। प्रधानमंत्री के मोहाली में कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फिलहाल उनकी किसी जनसभा के आयोजन की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।