फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा एक और आरोपी गिरफ्तार:

in #panipat2 years ago

फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा एक और आरोपी गिरफ्तार:WhatsApp Image 2022-06-14 at 3.00.31 PM.jpeg

थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया जानलेवा हमला करने की वारदात में फरार चल रहे एक और आरोपी को थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर दंबिस देकर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

इंपेक्टर सुनील ने बताया वारदात में शामिल रहे आरोपी मोहन पुत्र रामफल निवासी डाबर कॉलोनी पानीपत को गत दिनों पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया अवैध देसी पिस्तौल बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।

गहनता से पुछताछ करने व वारदात में शामिल फरार चल रहे इसके साथियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए गिरफ्तार आरोपी अमित को पुलिस टीम ने आज न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

थाना तहसील कैंप में मनदीप पुत्र सुबे सिंह निवासी वधावा राम कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि वह 8 मई की रात परिवार सहित घर की छत पर सोया था। रात करीब 2 बजे उनका पालतु कुत्ता भौकने लगा तो उसने उठकर देख मकान के पीछे छत पर प्रदीप उर्फ गोलू पुत्र रमेश, योगेश उर्फ काली, धीरज, अमित, व उनके कई अन्य साथी खड़े थे। अमित ने उसकी तरफ देशी कट्टे से फायर कर दिया वह एक दम से नीचे झुक गया। आरोपी प्रदीप फायर करने लगा तो फायर नही हुआ। जांन बचाने के लिए उसने शौर किया तो आरोपी उनके उपर ईट व पत्थर बरसाने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज की पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।