पिता को देखकर मचाने लगा था शोर तो दबा दिया गला, मारपीट भी की थी

in #panipat2 years ago

गांव बराना हत्याकांड ने आरोपियों ने पुलीस पूछताछ में बताया की रौनक पिता को देखकर मचाने लगा था शोर तो दबा दिया गला, मारपीट भी की थी img-20220622-wa0089_1656046215.jpg

पानीपत जिले के गांव बराना में हुए 8 वर्षीय रौनक हत्याकांड में पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात का खुलासा किया है। आरोपी पड़ोसी विनोद ने बताया कि उसने रौनक को घर के बाहर खेलते देखा तो उसका अपहरण करने की ठान ली। उसने रौनक को आम खिलाने के बहाने आवाज लगाई। उसे कहा कि खेत में ही तेरा ताऊ भी काम कर रहा है।

यह बात सुनकर रौनक विनोद के साथ बाग में चला गया, जहां आरोपियों ने उसे आम खिलाए। आम खाने के बाद रौनक ने कहा कि वह घर जा रहा है, मम्मी गुस्सा करेगी, मगर आरोपियों ने उसे वही पकड़ कर बैठा लिया। एक बार रौनक उनके हाथ से छूटकर भाग भी निकला। उसने ट्रैक्टर पर अपने पिता को देखकर आवाज लगाई, लेकिन आरोपियों ने उसे दबोच लिया।

चार बार पापा-पापा भी कहा, मगर ट्रैक्टर की आवाज में पिता सुन नहीं पाए। रौनक के चिल्लाने की आवाज दबाने के लिए दरिंदों ने उसका गला दबा दिया और मुंह दबाकर उसे साइड में ले गए। वहां उसकी पिटाई करते हुए उसे जिंदा ही एक बोरे में डाल दिया। बोरा बंद कर दिया। इसके बाद भी बोरे में रौनक छटपटाता रहा तो एक बदमाश ने बंद बोरे में ही गला दबाया व एक ने उसके पैर पकड़ लिए। इसके बाद वह अचेत हो गया। उसे बाग के रास्ते ही जोहड़ की तरफ ले गए, जहां उसे 20 फीट गहरे जोहड़ में फेंक दिया। रौनक जिंदा न बच जाए, इसलिए बदमाशों ने बोरे में भी चार ईंट डाल दी थी, ताकि वजन होने की वजह वह बोरा जोहड़ के पानी में डूब जाए। बोरे के ऊपर भी करीब 10 ईंट डालकर ढक दिया था

एक ही गांव में, एक ही गली में रहने व साथ काम करने वाले पड़ोसी द्वारा बच्चे की हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आने पर हर कोई सहम गया है। अब ग्रामीणों के मन में किसी पर भी विश्वास न करने की बात आ गई है। गांव में ऐसा माहौल बन गया है कि दिन के समय खुद बच्चे ही बाहर नहीं निकल रहे हैं। पूरा दिन गांव सहित उस गली में सन्नाटा पसरा रहता है। वहीं मासूम रौनक के घर ढांढस बांधने वाले पहुंच रहे हैं।