मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगभग 225 लोगों को बांटे ऋण पत्र

in #panipat2 years ago

सांसद संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगभग 225 लोगों को बांटे ऋण पत्र7.jpg

जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जिला के लगभग 225 लोगों को ऋण पत्र देकर उनको बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे सांसद संजय भाटिया ने कहा कि अंत्योदय मेले जरुरतमंद लोगों के लिए वरदान बने हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास आय के बिल्कुल कम साधन थे प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार उन लोगों को चिन्हित किया गया और अंत्योदय मेलों के माध्यम से हर गरीब व पात्र व्यक्ति को ऋण देकर उन्हें आय बढ़ाने का मौका दिया। सांसद संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने उपरान्त जिला को प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों और विभिन्न बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि केन्द्र को ऐसे प्रधानमंत्री और प्रदेश को ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं जो दिन रात हर वर्ग की ङ्क्षचता करने हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरालाल गरीबों की भलाई के लिए हर योजना पर अधिकारियों के साथ मंथन कर दिन रात कार्य करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों का भला हो सके।