थोड़े से लालच के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर यमुना नदी के गहरे पानी से पैसे निकाल रहे हैं

in #panipat2 years ago

कहते हैं कि लालच बुरी बला है. इस लालच में कुछ लोग तो इतने अंधे हो जाते हैं कि वो अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते. कुछ ऐसी ही दिल दहला देने वाली तस्वीरें पानीपत से सामने आई हैं. थोड़े से लालच के लिए बच्चे जान जोखिम में डालकर यमुना नदी के गहरे पानी से पैसे निकाल रहे हैंIMG_20220418_090333.jpg हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा के बीचो-बीच से निकलने वाली यमुना नदी को हिंदू धर्म की पवित्र नदी माना जाता है.इस नदी के पुल से गुजरने वाला व्यक्ति आस्था के रूप में इसमें एक, दो या पांच रुपये के सिक्के डालता है. गांव के बच्चे गहरे पानी में डूबकी लगाकर उन सिक्कों को निकालते हैं. सिक्का मिलते ही बच्चे उसको अपने मुंह में रख लेते हैं और फिर दूसरे सिक्के की तलाश में नदी में कूद पड़ते हैं. जो काफी जोखिम भरा है. इस तरीके से ये बच्चे अपने मुंह में लगभग 30 से ₹40 के सिक्के एक बार में रख लेते हैं.

मीडिया से बातचीत में इन बच्चों ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के साथ लगते गांव के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं. वो हर रोज सुबह 7 बजे यमुना नदी पर आ जाते हैं और शाम 6 बजे तक पैसे निकालने का काम करते हैं. वो रोजाना 800 से एक हजार रुपये यमुना नदी से निकाल लेते हैं. हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों को यहां कोई रोकने वाला भी नहीं है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैIMG_20220418_090401.jpg