अवैध गर्भपात मामले में महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार

in #panchkula2 years ago

IMG-20220502-WA0078.jpg

चंडीगढ़ और पंचकूला प्रशासन ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद एक महिला का अवैध गर्भपात करने और महिला की हालत बिगड़ने के मामले में एक महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मौके से महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया और क्लीनिक को भी सील किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पंचकूला पुलिस को डॉक्टर के क्लीनिक से अधिक दवाइयां व अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है।

पंचकूला के सेक्टर 17 में एनजीओ के नाम पर एक क्लीनिक चलाने वाली महिला डॉक्टर को अवैध गर्भपात करने के मामले में पंचकूला सेक्टर 16 चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले एक महिला ने आरोपी महिला डॉक्टर से गर्भपात रहा था जिसके बाद पीड़ित महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उसे पीजीआई रेफर करना पड़ा और उसके बाद चंडीगढ़ में पंचकूला प्रशासन के जॉइंट ऑपरेशन के बाद आरोपी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी महिला डॉक्टर के पति की भी पुलिस तलाश कर रही है। पंचकूला सेक्टर 16 पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एक पीड़ित महिला जो चंडीगढ़ की रहने वाली थी और उसका अवैध गर्भपात पंचकूला के सेक्टर 17 राजीव कालोनी में एक क्लीनिक के अंदर किया गया था और एक महिला डॉक्टर द्वारा अवैध गर्भपात किए जाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे सेक्टर 16 चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया और ज्यादा तबीयत बिगड़ने के चलते हैं उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया । जब पीड़ित महिला चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती थी तो वहां के डॉक्टरों के संज्ञान में यह बात आई और उन्होंने पंचकूला प्रशासन को सूचित किया और दोनों की जॉइंट टीम ने पुलिस के साथ मिलकर करवाई की और पीड़िता के पति ने भी महिला डॉक्टर की पहचान की उसके बाद चंडीगढ़ और पंचकूला कि जॉइन टीम द्वारा एक लिखित शिकायत पुलिस को दी है और पुलिस ने उस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मौके पर महिला डॉक्टर को मौके पर से गिरफ्तार किया है और महिला डॉक्टर के पति की भी गिरफ्तारी अभी बाकी है । उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर एनजीओ की आड़ में वहां पर काम करती थी और जहां पर क्लीनिक चलाया जा रहा था उसकी भी जांच की जानी बाकी है । पुलिस ने बताया कि क्लीनिक से कुछ दवाइयां व अन्य संदिग्ध चीजें मिली है और पूरे क्लीनिक को सील किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर के खिलाफ एमटीपी एक्ट, इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट ,ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट व आईपीसी की धारा 312,315,410 के तहत मामला दर्ज किया है।