धूम धाम से मनाया गया स्वत्रंतत्रता दिवस

in #paltiks2 years ago

अमेठी,IMG-20220815-WA0026.jpg आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज 76वां स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) जनपद में पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस दौरान जनपद में हर घर तिरंगा फहराया गया, साथ ही विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, तिरंगा रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी शासकीय कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों एवं स्कूल, कॉलेजों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं देश के अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान में सम्मिलित हुए। वही विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मा. राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व सीडीओ ने विभिन्न योजनाओं के 75 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जिसमें आवास आवंटन के 06 लाभार्थी, कुम्हारी कला हेतु 5, मत्स्य पालन पट्टा आवंटन के 24, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के 19 तथा 21 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इसके साथ ही माटी कला योजना अंतर्गत 16 लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वही कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 75 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान मा. राज्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम सभी को जिन महापुरुषों/अमर शहीदों की वजह से आजादी मिली है उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए, देश के मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा 75 सप्ताह पहले ही अमृतकाल की घोषणा की गई सभी अपनी आजादी के महत्व को समझें चाहे वह किसी भी पद पर हो या देश के नागरिक हों वह अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, शासन की नीतियों एवं संचालित कल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचाने का कार्य करें, मा. प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुसार भारत को समृद्ध भारत, सफल भारत एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो परिकल्पना है वह साकार हो रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव आजादी मना रहे हैं इस अवसर पर हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि देश व समाज के हित में दी गई जिम्मेदारी व कार्य को ईमानदारी से करने का संकल्प लें और सभी इस राष्ट्रीय पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाएं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मा. राज्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत मा. राज्यमंत्री मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान संस्कृति विभाग द्वारा भेजे गए सांस्कृतिक दलों ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। वही आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा 75 मीटर लंबा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज रैली निकाली गई, रैली का आयोजन हनुमान मंदिर गुन्नौर से शहीद स्मारक कादू नाला तक किया गया, रैली को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही खेल विभाग द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में 5 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।