टनल कार्य पूरा होने पर जवाई बांध को औसतन प्रतिवर्ष 840 MCFT मिल सकेगा अतिरिक्त पानी

in #pali2 years ago

जिला कलक्टर ने सवेदक फर्म को जल्द कार्य पूरा करने के लिए निर्देश जिला कलक्टर ने साडेराव ग्राम पंचायत में आयोजित फॉलोअप शिविर का किया निरीक्षण,ग्रामीणों को पट्टे किये वितरित

पाली/राजस्थान जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को पाली से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित सेई टनल आउटलेट का अवलोकन किया । उन्होंने वहा मौजूद वाहन से टनल के अंदर जाकर सुरंग को गहरे किये जा रहे कार्य का जायजा लिया । जल संसाधन विभाग के एसई श्री दिलीप परिहार ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि सुरंग को गहरी करने का कार्य प्रगति पर है एवं संवेदक फर्म द्वारा इनलेट व आउटलेट ओपन कट में सिल्ट व मलबा हटाने का काम कर दिया गया हैं । उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने पर जवाई बांध को औसतन प्रति वर्ष 840 एमसीएफटी पानी अतिरिक्त मिल सकेगा । जिला कलक्टर ने ड्राइंग डिजाईन द्वारा टनल के संपूर्ण कार्य व टनल की क्षमता बढ़ाने पर होने वाले लाभ की जानकारी ली एवं संवेदक फर्म के प्रतिनिधि को आगामी सीजन से पूर्व कार्य पूरा करने एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर बाली उपखंड अधिकारी सुश्री धायगुडे स्नेहल नाना , जल संसाधन विभाग के एक्सईएन श्री मदन सिंह जैतावत सहित पीएचईडी विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे । सांडेराव ग्राम पंचायत में आयोजित फॉलोअप शिविर का किया निरीक्षण , ग्रामीणों को पट्टे किए वितरित जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सुमेरपुर पंचायत समिति के सांडेराव ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर के तहत आयोजित फॉलोअप शिविर का निरीक्षण किया । पट्टे उन्होंने शिविर में ग्रामीणों को वितरित किए एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा आमजन को पट्टे वितरित किए जाएं । जिला कलक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर जानकारी ली । उन्होंने शिविर में आये आमजन की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारी को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए । शिविर के दौरान बाली उपखंड अधिकारी सुश्री धायगुडे स्नेहल नाना ,पुलिस उप अधीक्षक रजत विश्नोई ,सुमेरपुर पंचायत समिति विकास अधिकारी सोहनलाल डारा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण व आमजन मौजूद रहे।

Sort:  

तरुण भाई पोस्ट लाईक करोनी

वोट लिस्ट चैक करो

सर मेने आपकी खबरों को लाइक किया है आप भी मेरी खबरों को लाइक करियेगा जी

वोट लिस्ट चैक करो