बांकली में शितला माता को लगेगा बासी भोग

in #pali2 years ago

सुमेरपुर - गौवंशो मे फैल रही लम्पी बीमारी को लेकर उपखंण्ड के बांकली व लापोद ग्राम पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को शीतला माता को बासी भोजन का भोग लगाकर लम्पी बीमारी से निजात पाने की कामना करेंगे। बांकली सरपंच तेजाराम देवासी व लापोद सरपंच ममता कुंवर ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि बुधवार के दिन अपने घर में बासी भोजन बनाकर गुरुवार को माता को उसका भोग लगाए। गायों में फैल रही लम्पी स्किन बिमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है , लेकिन बड़े बुजुर्गों का कहना है कि जैसे-जैसे धरती पर कोई विपदा आती है तब कहीं ना कहीं भगवान के श्री चरणों में मनोकामना मांगी जाती है, और उसका फल भी मिलता है। इसी के तहत बताया जाता है कि सालों पहले ऐसी ही गायों में बीमारी आई थी जहां पर शीतला माता को बासी भोजन का भोग लगाकर गायो को बीमारी से निजात मिली थी। जिससे को ध्यान में रखते हुए बांकली गांव में भी गायों में लगातार बढ़ रही लम्पी बीमारी के कारण रोजाना दर्जनों गायों की मौत हो रही है । इसी के तहत बुधवार को ग्राम वासियों द्वारा अपने घर पर शीतला माता को भोग लगाने के लिए भोजन बनाया गया और गुरुवार के दिन उसी बासी भोजन का शीतला माता को भोग लगाकर दिनभर ग्रामीण उसी बासी भोजन का सेवन करेंगे । जहां पर गुरुवार को गांव में घर भी चुला नहीं झलेगा। ग्रामीणों का मानना है कि शीतला माता को ठंडा भोजन खिलाने से गायों में फैल रही लम्पी नामक बीमारी खत्म हो जाएगी। जिसके लिए माता के मंदिर पहुंचकर कामना करेंगे।