"सही भोजन - बेहतर जीवन ’’ की थीम पर बुधवार को आयोजित होगी वाकथाॅन

in #pali2 years ago

’’ सही भोजन - बेहतर जीवन ’’ की थीम पर बुधवार को आयोजित होगी वाकथाॅन
ईट राईट इण्डिया अभियान के तहत चिकित्सा विभाग के कार्मिकों करेंगें पदयात्रा
आमजन भी ले सकेगें भाग, यात्रा को जिला कलक्टर करेंगेIMG-20220613-WA0027.jpg रवाना
स्थानीय एवं पारम्परिक खाद्य पदार्थो के सेवन को बढावा देने हेतु करेंगें जागरूक

पाली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में ईट राईट ईण्डिया अभियान के अंतर्गत ’’ सही भोजन-बेहतर जीवन ’’ की अवधारणा हेतु सुरक्षित एवं उपयुक्त खाद्य पदार्थों के सेवन की प्रवृत्ति को बढावा देने हेतु आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देष्य से आगामी बुधवार 15 जून 2022 को प्रातः 6 बजे डिस्ट्रिक्ट,क्लब पाली से एक वाकथाॅन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सहभागी आमजन को इस बाबत संदेष प्रदान करते हुये सामूहिक पदयात्रा करेंगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विकास मारवाल ने बताया कि इस जनजागरण वाकथाॅन को जिला कलक्टर,पाली नमित मेहता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। वाकथाॅन जिला कलक्टर कार्यालय होते हुये,अहिंसा सर्किल, नगर परिषद तथा सूरजपोल चैराहे तक जाकर पुनः डिस्ट्रिक्ट,क्लब आकर विसर्जित होगी। वाकथाॅन में नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के साथ साथ चिकित्सा विभाग में कार्य कर रहे लगभग 300 चिकित्साकर्मी भाग लेंगें। सीएमएचओ डाॅ. मारवाल ने बताया कि बुधवार 15 जून को ही नगर परिषद सभागार में इस संदर्भ में एक संगोष्ठी का आयोजन भी जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में किया जायेगा तथा नगर परिषद स्थित बगीचे में ईट राईट मेला का आयोजन भी किया जायेगा। इस मेले में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किये गये स्थानीय खाद्य पदार्थों की प्रदशर्नी लगाई जायेगी, जहाॅं कोई भी व्यक्ति निःशुल्क प्रवेश कर सकेगा तथा आवश्यकतानुसार स्थानीय एवं पारम्परिक खाद्य पदार्थ खरीद भी सकेंगें। मेले का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्थानीय एवं पारम्परिक खाद्य पदार्थों के महत्व के बारे में जागरूक करना है ताकि वे फास्टफूड के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को समझ सकें , लोग स्थानीय खाद्य पदार्थों का लोग नियमितरूप से सेवन करें तथा पारम्परिक खाद्य पदार्थों को बढावा मिल सके, साथ ही वोकल फोर लोकल अभियान में भागीदार भी बन सकें। उन्होंने बताया कि ईट राईट मेला स्थल पर आने वाले लोगों का एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा,जिसमें रक्तचाप मापना, रक्त शर्करा मापना, वजन, ऊॅंचाई, बीएमआई का आंकलन करना, स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना शामिल हैं। इसी दौरान राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन को तम्बाकु उत्पादों के सेवन से स्वास्थ्य को होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जायेगी तथा लोगों को तम्बाकु की लत छुड़वाने में भी मदद की जायेगी, इस हेतु ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के. सी. सैनी अपनी निःशुल्क सेवायें प्रदान करेंगें तथा लोगों को तम्बाकु उत्पादों का त्याग करने हेतु परामर्श भी करेंगें। मेले के दौरान चिकित्सा विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की जायेगी। मेला स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिस्कार के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु व्यापक स्तर पर तैयांरियां की जा रही है।IMG-20220613-WA0026.jpg

Sort:  

Ok