सत्य भारती स्किल फेस्ट का समापन

in #pali2 years ago

नारलाई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणेवा में पांच दिवसीय सत्य भारती स्किल फेस्ट का समापन बुधवार को हुआ। संस्था प्रधान असलम खान ने बताया कि अभिवावकों तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भारती फाउंडेशन के प्रतिनिधि मोहित शर्मा ने बताया कि सत्य भारती स्किल फेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना तथा विभिन्न कौशल सीखने का अवसर प्रदान करना है। इस दौरान विद्यार्थियों में कलात्मक, सृजनात्मक, बौद्धिक विकास लेखन कौशल, अंग्रेजी शब्द भंडार , मिट्टी के खिलौने, कहानी पढ़ने लिखने की समझ संबंधित आदि कौशल पर कार्य किया। स्किल फेस्ट के अंत में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में अध्यापक मोहनलाल, मीना चौहान आदि उपस्थित रहे।IMG-20220531-WA0005.jpgIMG-20220531-WA0005.jpg

Sort:  

Good