अपनी उम्र में बड़े पार्टनर पर क्यो मर मिटते है लड़के लड़कियां

in #pali2 years ago

Jaipur: जब से सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर हामी भरी है, पूरे सोशल मीडिया पर उसी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. हर कोई सुष्मिता सेन और ललित मोदी के बीच उम्र के हवाले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं पर क्या आप जानते हैं कि जब आप किसी को दिल से पसंद करने लगते हैं तो सामने वाले का रंग-रूप, हाइट, जाति कुछ भी मैटर नहीं करती है.

इंसान को अपने रिलेशनशिप को चलाने के लिए प्यार और केयर की जरूरत होती है. उसे चाहिएक कि जब पूरी दुनिया उसके खिलाफ हो तो बस केवल एक शख्स जिसे वह अपनी दुनिया मानता है, वह उसका हाथ थामकर रहे. सेम एज कपल्स के प्यार के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन समाज में कई लोग ऐसे भी मौजूद हैं, जो कि अपनी उम्र से काफी बड़े लोगों को अपना क्रश मानते हैं और उन्हीं पर जान भी छिड़कते हैं.

बता दें कि ललित मोदी सुष्मिता सेन से करीब 10 साल बड़े हैं. वहीं इससे पहले सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल उनसे 16 साल छोटे थे. अपनी उम्र से बड़े लोगों के लिए अट्रैक्शन होना कोई बड़ी बात नहीं है. समाज के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी उम्र में काफी गैप है. सैफ अली खान को ही ले लीजिए. उन्होंने पहले 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी. फिर तलाक के बाद 10 साल छोटी करीना कपूर पर दिल हार बैठे. सच्चे रिलेशनशिप में उम्र के फासले मायने ही नहीं रखते हैं.

केयरिंग नेचर सबसे ज्यादा पसंद
किसी भी रिलेशनशिप में पार्टनर का केयरिंग नेचर सबसे ज्यादा अहमियत रखता है. किसी भी उम्र के लोग हों, केयर पाना किसे नहीं अच्छा लगता है. सेम एज कपल में कई बार ईगो पर बात ले ली जाती है लेकिन बड़ी उम्र के पार्टनर कभी भी ऐसा नहीं करते हैं. उम्र ज्यादा होने के कारण वह न केवल समझदार होते हैं बल्कि रिलेशनशिप को ज्यादा गंभीरता से लेकर सामने वाले को ठीक से समझते हैं. उम्र की मैच्योरिटी उन्हें सामने वाले को हर बात ठीक से समझाने में मदद करती है.

रिलेशनशिप में समझदारी
अक्सर ही देखा जाता है कि आजकल के लड़के-लड़कियां अपनी उम्र से दोगुना बड़े लोगों को अपना दिल दे बैठते हैं. उनकी तरफ अट्रैक्ट होते हैं. दरअसल, बड़ी उम्र के पार्टनर रिलेशनशिप में पूरे डेडीकेटेड होते हैं. उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है. छोटी-मोटी मुश्किलों में वे घबराते नहीं हैं. इससे सामने वाले के ऊपर एक अलग ही इंप्रेशन पड़ता है. अगर छोटी उम्र का पार्टनर उनसे कोई बचकानी हरकत कर भी रहा है तो वे उसे खुशी-खुशी प्यार से एक्सेप्ट करते हैं और अपने रिलेशनशिप को मजबूती देते हैं.

रिलेशनशिप में समझदारी
अक्सर ही देखा जाता है कि आजकल के लड़के-लड़कियां अपनी उम्र से दोगुना बड़े लोगों को अपना दिल दे बैठते हैं. उनकी तरफ अट्रैक्ट होते हैं. दरअसल, बड़ी उम्र के पार्टनर रिलेशनशिप में पूरे डेडीकेटेड होते हैं. उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है. छोटी-मोटी मुश्किलों में वे घबराते नहीं हैं. इससे सामने वाले के ऊपर एक अलग ही इंप्रेशन पड़ता है. अगर छोटी उम्र का पार्टनर उनसे कोई बचकानी हरकत कर भी रहा है तो वे उसे खुशी-खुशी प्यार से एक्सेप्ट करते हैं और अपने रिलेशनशिप को मजबूती देते हैं.

फाइनेंशियली लेवल पर मिलती है मजबूती
आजकल की महंगाई के समय में अपनी उम्र से बड़े पार्टनर को डेट करने की बड़ी वजह फाइनेंशियल कंडीशन भी है. उम्र में बड़ा पार्टनर बड़े होने के साथ-साथ फाइनेंशियल भी मजबूत होता है. ऐसे में छोटी उम्र के पार्टर की कई परेशानियां अपने आप ही खत्म हो जाती हैं. आजकल हर किसी को स्टेबल लाइफ की जरूरत होती है. ऐसे में बड़ी उम्र के पार्टनर के साथ लोग फाइनेंशियली भी इंडीपेंडेंट रह सकते हैं. ऐसे में बड़ी उम्र के पार्टनर में प्यार करने की यह भी बड़ी वजह होती है.IMG-20220810-WA0001.jpg