जलदाय विभाग के पम्प रूम में 5 फीट लंबा कोबरा घुस

in #pali2 years ago

जलदाय विभाग के पम्प रूम में 5 फीट लंबा कोबरा घुस IMG-20220608-WA0012.jpgजाने से कर्मचारियो में हुई दहशत, पानी सप्लाई का काम रोकना पड़ा।

पाली 07.06.2022 पाली के सुभाष नगर जलदाय विभाग के पम्प रूम में सांप घुस जाने से जलदाय विभाग में अफरा तफरी मच गई और पम्प चालू करने के कार्य को करीब 1 घंटे तक रोकना पड़ा तब ए ई इन शोभा चौहान ने पाली जिले के सर्प मित्र गजेन्द्र सिंह मण्डली को फोन पर सूचना देकर सांप को पकड़ने का निवेदन किया जिसपर गजेन्द्र सिंह मण्डली तुरंत सुभाष नगर के जलदाय विभाग में पहुंचे व कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को पम्प रूम से बाहर लेकर आए तथा अपने काबू में किया तब जाकर समस्त कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और गजेन्द्र सिंह मण्डली को धन्यवाद देते हुए कहा कि पानी की सप्लाई बंद पड़ी थी लेकिन आपने इस सांप को पकड़ लिया है तो अब हम पानी की सप्लाई चालू कर पाएंगे, तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद। फिर गजेन्द्र सिंह मण्डली नें 5 फिट लंबे व जहरीले कोबरा सांप को वन विभाग के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया इस मौके पर भटवाड़ा के कई गणमान्य नागरिक भी जलदाय विभाग के बाहर इकट्ठा हो गये थे और वहाँ ड्यूटी करने वाले घनश्याम जी, महिपाल जी, संपत जी आदि अन्य कर्मचारीगण भी उपस्तिथ थे।