मुख्यमंत्री के नाम बाड़मेर जिले के कलाकारों ने सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन।

in #pali2 years ago

मुख्यमंत्री के नाम बाड़मेर के IMG-20220612-WA0036.jpg जिले के कलाकारों ने सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन।
बाड़मेर राजस्थान कलाकार मंच की तरफ से बाड़मेर जिले के समस्त कलाकारों की एक बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने महावीर पार्क में की गई जिसमें राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मडली पाली राजस्थान के साथ मिलकर कलाकारेां की 8 मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय बाड़मेर को सौपने का निर्णय लिया गया।
पाली तहसील संयोजक अचलाराम लोहार ने संस्थापक व अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मडली के निर्देशानुसार बताया कि कोरोना काल में कलाकारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने की वजह से बाड़मेर जिले के कलाकार अपनी 8 मांगों का ज्ञापन लेकर के जिला कलेक्टर बाड़मेर के समक्ष उपस्थित हुए तथा कलाकार ऐकता जिन्दाबाद और हमारी मांगे पूरी करो के नारों से कलेक्टर परिसर को गुंजायमान करते हुए कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया।
कलाकारों की मुख्य मांगें -
(1) जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी जी ने कलाकारों के लिए 4,000 चार हजार मासिक पेंशन व एक करोड़ का बीमा किया है उसी , तरह राजस्थान में भी मासिक पेंशन व बिमा शुरू किया जावें।
(2) राजस्थान में जिन जिला मुख्यालयों पर ऑल इण्डिया रेडियों के स्टूडियों नहीं है वहां ऑल इण्डिया रेडियों के स्टुडियों स्थापित किया जावें व उसी जिले के कलाकारों को वहां काम दिया जावें।
(3) दूरदर्शन टीवी चैनल पर भी राजस्थान के कलाकारों को अपनी कला दिखाने का अवसर दिया जाए ।
(4) राजस्थान के समस्त जादूगरों के लिए दूरदर्शन पर एक टेलेन्ट शो शुरू किया जावें।
(5) गरीब कलाकारों को कलाकार कॉलोनी बनाकर, उसमें गरीब कलाकारों को मकान दिये जावें।
(6) गरीब कलाकारों को मजदूरों की श्रेणी में लेकर खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जावें।
(7) गरीब कलाकारों के बच्चों को छात्रवृति, स्कूटी, लेपटाॅप, साईकिल आदि जाये जावें।
(8) गरीब कलाकारों को बिना ब्याज का लोन दिया जावें।
ज्ञापन सौपते समय राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मडली पाली राजस्थान, पाली तहसील संयोजक अचलाराम लोहार, बाड़मेर जिला संयोजक झामनराम गढवीर, रामसर तहसील संयोजक पूराराम पंवार, गडरारोड़ तहसील संयोजक खाटूश्याम बाघेला, बाड़मेर तहसील संयोजक मगदास वैष्णव,सेड़वा तहसील संयोजक सुभाष बोस, शिव तहसील संयोजक नवल किशोर, बाड़मेर तहसील सहसंयोजक ओमसा गर्ग, धोरीमन्ना तहसील संयोजक गणपत राणा, नरसिंगाराम सिणधरी, गिरधारी परमार सांजटा, खीमाराम, राजूराम रतरेडी, तुलछाराम, भगवानाराम अकली, मूलाराम चन्दनीया, मंजीराम ढगारी, खमाणाराम अकली, पेमाराम मोडरी, अर्जुनराम मुनाबाव, पूराराम बोई, मोहनराम ढगारी, रामूराम जैसिन्धर, गोरधनराम ढगारी, पारसनाथ सिणधरी, ताराराम ढगारी, खेताराम नोपाट, देवचन्द मठाराणी, पुरखाराम, प्रकाषचन्द, चन्दाराम, निम्बाराम, सज्जनराम, जीवाराम, हमीराराम, सतारराम, सुमारराम, सवाईराम आटी, दिनेष कुमार आटी, चुतराराम गोल स्टेशन वाशुलाल गर्ग बुठिाया उपस्थित रहे ।
श्रीमान सम्पादक महोदय...........................।
अचलाराम लोहार
पाली तहसील संयोजक
राजस्थान कलाकार मंच