ब्लॉक स्तरीय ओलम्पिक खेलो का जिला कलक्टर ने रोहट में उद्घाटन घोषणा कर शुभारंभ किया

in #pali2 years ago

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय खेलो का जिला कलक्टर ने उद्घाटन घोषणा कर रोहट से किया शुभारंभ
ब्लॉक स्तरीय खेलो में 1886 टीमों का गठन, 21436 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
मार्च पास्ट को सलामी देकर, ध्वजारोहण कर व शपथ दिलाकर किया शुभारंभ
IMG-20220912-WA0066.jpg
पाली, 12 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ सोमवार,12 सितम्बर से हुआ। पाली जिले में ब्लॉक स्तरीय खेलों में 1886 टीमों का गठन हुआ है एवं 21436 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने रोहट ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल दलपतगढ़ से ब्लॉक स्तरीय खेलों के उद्घाटन घोषणा कर शुभारंभ किया ।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य सरकार की अभिनव पहल है जिसमें हर आयु वर्ग के 30 लाख खिलाड़ी पंजीकृत हुए हैं । उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों की भूमिका अहम है खेलों से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनता है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ी निरंतर खेलना जारी रखें ।
श्री मेहता ने अधिकारियों को रोहट में खेल मैदान तैयार करने सबंधी समस्याओं को दूर कर जल्द खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेलों पाली अभियान के तहत जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में मॉडल खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा ।
राजस्थान गो सेवा के उपाध्यक्ष श्री सुमेर सिंह राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम खेलों के क्षेत्र में नई पहल है एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों द्वारा आपसी समरसता व भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज से बचाव के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद को प्रयासरत है।
समाजसेवी श्री महावीर सिंह सुकरलाई ने कहां कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल सभी के सहयोग से सफल हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाए निखरेगी। उन्होंने कहा कि हार जीत खेल के दो पहलू हैं लेकिन ग्रामीण ओलंपिक खेलों से आपसी भाईचारा व समरसता बढ़ेगी।
मार्च पास्ट को सलामी देकर, ध्वजारोहण कर व शपथ दिलाकर किया शुभारंभ
जिला कलक्टर श्री मेहता ने मार्च पास्ट को सलामी दी व ध्वजारोहण कर एवं शपथ दिलाकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला कलक्टर व अन्य अतिथियों द्वारा कबड्डी मैच का शुभारंभ किया गया व हाथ मिलाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में ’आयो रे शुभ दिन आयो’ सहित अन्य नृत्य व राजस्थानी गीत द्वारा ’सौहार्द और सद्भाव के रंग के खेलो के संग’ का संदेश दिया गया । साथ ही महिला बैंड वादक दल द्वारा बैंड वादन प्रस्तुति दी गई ।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शक्तिसिंह भाटी, विकास अधिकारी श्री हरमन विश्नोई ,तहसीलदार श्री प्रवीण चौधरी, जिला खेल अधिकारी श्री लहरीदास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री मदन पवार ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राहुल राजपुरोहित, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री सोहन सिंह भाटी, रोहट उप प्रधान श्री कानाराम पटेल, जिला परिषद सदस्य श्री जोगाराम सोलंकी, संस्था प्रधान श्री अशोक सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, खिलाड़ी व आमजन मौजूद रहे ।
बांगड़ स्टेडियम में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने बांगड़ स्टेडियम में चल रहे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कबड्डी, खो-खो व टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का अवलोकन किया । उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट खेल कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, प्रशिक्षु आरएएस सुश्री मनीषा चौधरी, क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष श्री यशपाल कुंपावत, विकास अधिकारी श्री मोहनलाल चौधरी, जिला खेल अधिकारी श्री लहरी दास वैष्णव , शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री सोहन सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।