फोटोग्राफी एसोसिएशन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस धूमधाम से मनाया

in #pali2 years ago

पाली। जिले के नाडोल में ऋषिकेश्वर महादेव मंदिर के प्राकृतिक स्थल के प्रांगण में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण फोटोग्राफी एसोसिएशन का विशाल सम्मान समारोह हुआ। जिसमे जिले भर के हजारो युवाओ ने इस व्यापार से जुड़े लोगो ने भाग लिया

इस अवसर पर फोटोग्राफी में आने वाली समस्या के बारे में चिन्तन मनन किया गया क्योंकि डिजिटल फोटोग्राफी से आम फोटोग्राफर परेशान हे और आपसी स्पर्धा कैसे कम की जाये उस पर अपने अपने विचार व्यक्त किये

कृष्ण भक्त दाता महेंद्र सिंह राणावत की सानिध्य में मनाया गया। ,पाली सिटी से भी सेकड़ो फोटोग्राफर नाडोल पहुंचे थे इस आयोजन में भाग लेने के लिये , अमृत परिहार,नंदू कंसारा , लक्ष्मण गर्ग, ओम उपाध्याय,राजू परिहार , नरेंद्र ,,लक्ष्मी नारायण पप्सा पाली समस्त फोटोग्राफर पाली,रतनभाई पाली, प्रकाश डिजिटल स्टूडियो चन्द्रशेखर सोमेसर श्याम भाई थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन विशिष्ठ अतिथि पूर्व गौ पालन देव स्थान मंत्री ओटाराम देवासी, ने किया मा.ज.पूर्व विधायक केसाराम सीरवी,पशुधन विकास बोर्ड राजस्थान रतन जणवा,अमर सिंह राजपुरोहित ने शिरकत की कार्यक्रम मे देवासी ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बताया की आज का युग डिजिटल युग है और फोटोग्राफी जन जन का आईना है आज के युग में तो प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल कैमरा है। प्रफुल्ल भाई अहमदाबाद ने फोटोग्राफी एवं जयपुर से आये ने विडीयो ग्राफी सम्बंधी विस्तृत जानकारी दी। फोटोग्राफी के लिये माॅडलो में एक्शन से पोज दिये।अरावली एसोसिएशन अध्यक्ष कांतिलाल मालवीय उपाध्यक्ष मदन भाई माली, उपाध्यक्ष ताराचंद माली रानी, भंवरलाल सोलंकी जयराम जगदीश कुमार हनवंत सिंह कुम्पावत, शेषाराम राठौड, अचलाराम प्रजापत, अजय वैष्णव, दिनेश भाई नील राजपुरोहित महावीर सिंह, दिनेश वैष्णव,कमलेश भाई,रमेश कुमार रानी,घेवरचन्द नायक, मुकेश रावल मांगीलाल किस्तुरचन्द,मोहनलाल, श्याम सुन्दर,अजय माली, प्रवीण पूरी,मेहबुब भाई,कानाराम घांची,थानाराम गीराली,नरेश भाई,केशुभाई ,रमेश कुमार खिवाडा, पोकर राव,छगन चंदेल सहित सैकड़ों ग्रामीण फोटोग्राफर ने भाग लिया। मंच संचालन महेन्द्र सोलंकी ने किया।

IMG-20220819-WA0140.jpg

Sort:  

👌

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻