रोड कटिंग कार्य बिना स्वीकृति करने पर करे नियमानुसार कार्यवाही- जिला कलक्टर

in #pali2 years ago

सक्षम समिति से अनुमति के बाद ही रोड कटिंग कार्य शुरू किया जाए , बिना स्वीकृति करने पर करे नियमानुसार कार्यवाही- जिला कलक्टर
IMG-20220912-WA0047.jpg

पाली, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को सड़कों पर बिजली, पानी व टेलीफोन लाइनों को लगाने व हटाने की स्वीकृति हेतु बैठक आयोजित हुई ।

जिला कलक्टर ने रोड कटिंग संबंधित समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि शहर में बिना पूर्व अनुमति लिए विद्युत पॉल, केबल, पाइपलाइन व अन्य कार्यो के लिए रोड कटिंग संबधी काम शुरू नहीं किया जाए ।

उन्होंने निर्देश दिए कि सक्षम समिति से अनुमति लेने के बाद ही रोड कटिंग का काम शुरू करें अन्यथा संबंधित फर्म या एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।

उन्होंने कहा कि शहर की सड़के दुरुस्त रहे एवं बिना विभागीय अनुमति व सक्षम स्वीकृति के रोड कटिंग नहीं करने देना सुनिश्चित करें ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ,पाली उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, पुलिस उपाधीक्षक श्री श्रवण, नगर परिषद आयुक्त श्री ब्रजेश राय , विद्युत विभाग के एसई श्री जेआर चौधरी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन श्री दिलीप परिहार, जलदाय विभाग के एक्सईएन श्री कानसिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।