आर्य समाज महामंदिर जोधपुर के नवनिर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ आयोजित

in #pali3 months ago

आर्य समाज महामंदिर जोधपुर के नवनिर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ आयोजित
पाली। आर्य समाज महामन्दिर जोधपुर द्वारा नवनिर्मित पुस्तकालय और वाचनालय का उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिधि राज्य पशुधन सहायक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी व विशिष्ट अतिथि महापौर कुन्ती देवड़ा व स्नेहलता पंवार, किशनलाल देवड़ा, राजेन्द्र सोलंकी सहित अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधान स्मृति शेष गणपतसिंह पंवार स्मृति मे पुस्तकालय और वाचनालय उद‌घाट्न किया गया।
वैदिक संसार मासिक के प्रतिनिधि घेवरचन्द आर्य पाली द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200 वे जन्मोत्सव पर वैदिक संसार मासिक द्वारा वेद मन्तव्यो और महर्षि दयानन्द जीवन दर्शन चित्र विशेषांक के ऐतिहासिक अंक की प्रति पुस्तकालय के लिए आर्य समाज महामंदिर के वैदिक विद्वान सेवाराम आर्य, संरक्षक हेमसिह आर्य और आर्य वीर दल क्रान्तिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल व्यायाम शाला के संचालक जगदीश प्रसाद आर्य को भेंट की गई।
आर्य समाज पाली के प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने वैदिक संसार विशेषांक के बारे में बताया की 13 वर्ष से अनवरत प्रकाशित होने वाले वैदिक संसार मासिक ने महर्षि दयानन्द के 200 वे जन्मोत्सव पर 10 इंच बाई 15 इंच का बाक्स पैकिंग विशेषांक निकाला है। 1100/- रूपये मुल्य के विशेषांक में वैदिक मन्तव्यो और महर्षि दयानन्द जी महाराज की जीवन दर्शन से सम्बंधित आर्ट पेपर पर चित्र दिये गये है। जिसको देखकर कोई भी व्यक्ति वैदिक सिद्धान्तों और ऋषि जीवन से सहज ही परिचय प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर पाली से आर्य वीर दल सचिव हनुमान आर्य, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, योगेन्द्र देवड़ा, गजेन्द्र गुर्जर, लेखक एवं साहित्यकार सोहनलाल जांगिड़ प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे।
IMG-20240618-WA0022.jpg