देवासी समाज की और से परशुराम महादेव मंदिर से पुना जा रही रथयात्रा का हुआ स्वागत

in #pali7 months ago

सांडेराव- देवासी समाज की और से परशुराम महादेव मंदिर से पुणा जा रही अखण्ड ज्योत रथयात्रा के साण्डेराव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत।

गोडवाड देवासी राईका समाज एवं परशुराम महादेव मंदिर नवयुवक मंडल के सानिध्य मे पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पुना में

साण्डेराव-गोडवाड देवासी राईका समाज ट्रस्ट एवं परशुराम महादेव मंदिर नवयुवक मंडल के बैनर तले पुना में नवनिर्मित श्री परशुराम महादेव‌‌ मंदिर की पांच‌ दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गोडवाड के अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित अति प्राचीन तीर्थ श्री परशुराम महादेव से बसंत पंचमी को संध्या आरती के बाद महादेव की अखंड ज्योत कों रथयात्रा में स्थापित कर गाजों बाजों‌ के साथ रवाना हुए गोडवाड देवासी राईका समाजबंधुओं का साण्डेराव क्षेत्र में पहुंचने पर जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया गया।

गोडवाड देवासी राईका समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश सोम्बड, नारायण लाल पुछला व जोराराम देवासी बिरामी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि गोडवाड देवासी राईका समाज ट्रस्ट श्री परशुराम महादेव नगर कैलाश पर्वत पुना महाराष्ट्र‌ के सानिध्य में समाज के प्रवासियों ने मिलकर भगवान श्री परशुराम महादेव का एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को समाजबंधु पाली जिले के सादड़ी अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित श्री परशुराम महादेव मंदिर से बसंत पंचमी बुधवार की शाम संध्या आरती के बाद पंडितो की और से विशेष पूजा अर्चना करवा कर विधि विधान से अखंड ज्योत कों गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ रथनुमा वाहन में विराजित कर पुना के लिए रवाना हुए। इस अखंड ज्योत कों लेकर निकले रथयात्रा के साण्डेराव पहुंचने पर गंगा वेरी चौराहे पर‌ स्थित मेवाड़ा अतिथि भवन, साण्डेराव- फालना तिराहे,सिंदरू व हाईवे पर जगह जगह देवासी समाज के साथ 36 कौम के लोगों ने गाजों बाजों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए उत्साह से स्वागत किया और अखंड ज्योत रथयात्रा में सम्मिलित समाज बंधुओं को केसरिया दुपट्टा पहनाकर फुलमालाओ से स्वागत किया गया।
इस दौरान जोराराम देवासी,नरेंद्र देवासी, खेताराम देवासी,एडवोकेट भंवर मीणा,नटवर मेवाड़ा,रतन चौधरी, हीराराम देवासी,सवाराम देवासी,‌ धन्नाराम देवासी,हिम्मताराम देवासी, रतन देवासी, लुंबाराम देवासी‌ सहित बड़ी संख्या में देवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
IMG-20240215-WA0010.jpg