कांग्रेस पार्षद दल की बैठक हुई संपन्न

in #pali10 days ago

पाली शहर की ज्वलंत जनसमस्याओं के समाधान करवाने को लेकर कांग्रेस पार्षद दल की बैठक सम्पन्न हुई। कांग्रेस मीडिया प्रभारी ताराचन्द चन्दनानी ने बताया कि पाली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस एवं समर्थित पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधिगण एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर पाली शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कल दिनांक 9 सितम्बर सोमवार को सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन से एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण, गत 5 अगस्त को हुई बारिश पश्चात उत्पन्न जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों से तत्काल प्रभाव से पानी की निकासी करवाने, ओवरफ्लो हो रहे सीवरेज मेन्युअल की जेटिंग सक्शन मशीन से सफाई अभियान, गढ्डों में झिकरा डलवाने, सड़कों पर बेसहारा पशुधन के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तथा रिक्त चले आयुक्त पद पर नियुक्ति व तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत वर्ष शिलान्यास की गई शहर की पन्द्रह सड़को में अधूरी पड़ी सड़को को बनवाने, तथा मुख्यमंत्री बजट में स्वीकृत हुए बांडी नदी ओवरब्रिज , सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Screenshot_20240728-073944_Gallery.jpg