13 सूत्री मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

in #pali7 months ago

जालोर में स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से 13 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के खिलाफ किया गया।

निजी शिक्षण संस्था संघ व स्कूल परिवार के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदर्शन कुछ मांगों को लेकर किया जा रहा है। इनमें सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 की आरटीई रिचार्ज अमाउंट जल्दी जारी करने और पोर्टल रख-रखाव शुल्क के नाम पर एक हजार रुपए की कटौती बंद कराने की मांग की गई है।

इसके अलावा रोड लाइन, दोहरे नामांकन की समस्या का समाधान करवाने, निजी स्कूल के छात्रों को भी छात्रवृति, लैपटॉप योजना, राजश्री योजना समेत सरकार की विभिन्न योजनाओं लाभ दिलाने की मांग की गई।

उन्होंने कहा- 2023 की बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 5,8 व 10) में उत्तर-पुस्तिकाओं के जांच कार्य में लापरवाही की गई, ऐसा इस साल न हो, इसका ध्यान रखा जाए।
image_editor_output_image431383667-1709313952098.jpg