आतिशबाजी सामग्री संग्रहण एवं विक्रय के लिए अस्थाई अनुज्ञापत्र आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक

in #pali9 days ago

आतिशबाजी सामग्री संग्रहण एवं विक्रय के लिए अस्थाई अनुज्ञापत्र आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक
पाली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2024 में दीपावली पर्व के अवसर पर पाली शहर एवं जिले के अन्य सुसंगत स्थानों पर आतिशबाजी (केवल ग्रीन आतिशबाजी) सामग्री संग्रहण एवं विक्रय के अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी करने के संबंध में भवानी सिंह पंवार, अति. जिला कलक्टर (सीलिंग), पाली की अध्यक्षता में बैठक दिनांक 03 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की गई। बैठक में जिला, उपखण्ड मुख्यालय एवं बडे कस्बों में अस्थाई अनुज्ञापत्र सार्वजनिक स्थानों पर स्थान चिन्हित किये जाकर समूह के रूप में जारी किये जाने एवं अन्य सुसंगत स्थानों पर अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ राजेश गोयल ने आम सूचना जारी कर बताया कि दीपावली पर्व के अवसर पर पाली शहर एवं जिले के सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य सुसंगत स्थानों के लिये आतिशबाजी (केवल ग्रीन आतिशबाजी) सामग्री के संग्रहण एवं विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिये जिला कलक्टर कार्यालय, पाली में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 04 अक्टूबर 2024 तक निश्चित की गई है। पाली शहर एवं जिले के सार्वजनिक एवं अन्य सुसंगत स्थानों के लिये आतिशबाजी (केवल ग्रीन आतिशबाजी) सामग्री के अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने हेतु सभी आवेदक निर्धारित प्रपत्र संख्या एई-5 में आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) पूर्ण रूप से भरकर एवं उसके साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो व पहचान के रूप में आधार कार्ड, राशनकार्ड, मतदाता चुनाव परिचय पत्र अथवा ड्राईविंग लाईसेन्स में से किसी एक की प्रति व आवेदित स्थल के नक्शे की 3 प्रतियाँ, प्रस्तावित स्थल की सुरक्षा के संबंध में शपथ पत्र, दुकान के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज एवं किराये की दुकान होने पर भाड़ा चिट्ठी/सहमति पत्र नियत तिथि तक इस कार्यालय में प्रस्तुत करने।
Screenshot_20240728-073944_Gallery.jpg