दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

in #pali10 months ago

सिरोही-चोरी कि 01 मोटर साइकिल बरामद कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार। ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व श्री बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में बलभद्र सिह नि.पु. थानाधिकारी आबुरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल बरामद कि गई।

विवरण:-दिनांक 09.07.2023 को चांदमारी हाईवे के पास प्रार्थी मणिलाल पुत्र श्यामलाल निवासी चांदमारी हाईवे रोड आबूरोड के घर के बाहर खडी मोटर साईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये, वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद कि गई।
image_editor_output_image1548683949-1701265372282.jpg