सादडी के पैदल यात्रियों के जत्थे ने बाबा रुणिचा धाम के किये दर्शन
पाली। सादडी के पैदल यात्रियों के जत्थे ने बाबा रुणिचा धाम के किये दर्शन
हर वर्ष की भांति नवयुवक मंडल सादड़ी से बाबा रामदेव रुणिचा पैदल जाते हैं इस पैदल जत्थे में युवाओं के साथ माताए एवं बहने भी काफी हर्षोल्लास के साथ जाती है जो इस वर्ष भी सुबह शनिवार प्रातः 10:30 बजे पैदल यात्रियों का जत्था हुआ रवाना | रवानगी के पूर्व पैदल यात्रियों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं जनप्रतिनिधि रमेश प्रजापत एवं युवाओं ने रिबन काटकर पैदल यात्रियों को रवाना किया गया।
इस दौरान सादड़ी के जनप्रतिनिधि राकेश मेवाड़ा, रमेश प्रजापत,ताराचंद,जगदीश प्रजापत (नगरिय सेवा), गोपाल लुनिया, प्रकाश वर्मा,गणपत प्रजापत, नरेश लखारा,कन्हैयालाल मीणा,कैलाश वर्मा,,मोहन माधव,प्रकाश आचार्य,सुशिला मेघवाल,पोसी बाई,मोहनी बाई,नावली बाई,पवनी देवासी,रकमो चौधरी,मुकेश प्रजापत घिसी देवासी,ललिता देवासी,मंजू देवासी,
मदन प्रजापत,किशन प्रजापत भावना माली,मोहन मेघवाल,महेश प्रजापत,एवं नगर के सज्जन युवाओं वरिष्ठ जनों बुजुर्गों एवं माता बहनों ने जय कारों के साथ बाबा के पैदल यात्रियों को रवाना कर कर अपने परिवार एवं देश के खुशहाली कि मन ही मन बाबा से मंगल कामनाएं की।