दुर्घटना से होगा बचाव,ढलान में गाड़ी आने पर मिलेगा अलर्ट

in #pali4 months ago

पाली। युवा वैज्ञानिकों के आइडिया को इंस्पायर करने बालिया स्कूल में प्रदर्शनी लगाई। बच्चों ने कई ऐसे मॉडल बनाए जो वर्तमान समस्याओं के समाधान के साथ भविष्य की संभवानाओं पर टकी है। बच्चों के बनाए मॉडल की उनके विजन को दर्शा रहे थे। निकिता ने बैटरी संचालित पंप बनाया जो पानी की बचत के साथ स्वचालित होता है।यह देखकर सभी ज्यूरी के सदस्य तारीफ करते दिखे। वर्तमान में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्रिश ने ऐसा सिस्टम डवलप किया जो सामने से आ रहे वाहन की जानकारी देता है। ऐसे ही 56 बाल वैज्ञानिको ने मॉडल बनाकर अपने-अपने आइडियों दिए। इन आइडियों में से राज्य स्तर पर 5 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन बालिया स्कूल में हुआ।प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए एडीएम डॉ. राजेश गोयल, डीईओ माध्यमिक राहुल राजपुरोहित, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दिलीप परिहार, बांगड़ रामावि के प्रधानाचार्य बसंत परिहार भी आए। एडीईओ रामलाल कुमावत ने बताया कि सत्र 2022-23 की इस प्रदर्शनी में 56 बाल वैज्ञानिकों ने द्वारा बनाए मॉडल का प्रदर्शन किया। इसमें से 5 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तर पर प्रदर्शनी के लिए किया। एडीएम डॉ.गोयल ने कहा िक स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच को बढावा मिलेगा। बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान एवं तकनीकी के साथ-साथ जीवन में खुश रहने की कला विकसित करना चाहिए।
Image-5156.jpg