सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत

in #pali2 months ago

सिरोही पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल प्रवीण मीणा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाहरी घाटा की ओर से आते समय पिंडवाड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। सोमवार को पुलिस सम्मान के साथ पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल को अंतिम विदाई दी गई।
सिरोही पुलिस लाइन में कार्यरत कोदरला निवासी कॉन्स्टेबल प्रवीण मीणा रविवार शाम को राजपुरा बालदा की ओर से स्कूटी पर सवार होकर सिरोही बाहरी घाटा की ओर आ रहा था। बाहरी घाटा तिराहे के पास पीछे की ओर से तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर घायल कॉन्स्टेबल प्रवीण मीणा को इलाज के लिए राहगीरों ने सिरोही सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। सोमवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को निजी एंबुलेंस की मदद से पुलिस लाइन के लिए रवाना किया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धानिया, सिरोही डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी सहित सभी पुलिस निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, सहायक उप निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल सहित काफी संख्या में पुलिस के जवानों ने प्रवीण मीणा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर विदाई दी। उसके बाद शव को एंबुलेंस की मदद से उसके पैतृक गांव कोदरला के लिए रवाना किया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।
Offending-drivers-in-both-accidents-fled-the-scene_1702250142893_1702512860359.jpg