शराब तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहे वांछित टॉप-10 आरोपी को किया गिरफ्तार

in #palilast month

शराब तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहे वांछित टॉप-10 आरोपी को किया गिरफ्तार
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व रूपसिंह इन्दा, वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में रविन्द्रपाल सिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय टीम द्वारा दिनांक 04.05.2024 को सरहद मोजा बांट में अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर कार्टुनों से भरी फोरच्युनर वाहन को मौके पर छोडकर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- दिनांक 04.05.2024 को मुखबिर से प्राप्त ईतलानुसार उदाराम सउनि मय जाब्ता के सरहद मोजा बांट में गुजरात की तरफ जाने वाले सडक पर नाकाबंदी में मामुर थे. इसी दौरान बांट की तरफ से एक फोरच्युनर गाडी नंबर जीजे 01 डब्लूसी 1435 को उसका चालक भगाकर आगे लेकर गया जिसका पीछा किया तो वाहन का चालक उसके वाहन को छोडकर फरार हो गया। वाहन के अंदर से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 79 कार्दनो को बरामद कर प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण के मौके से फरार आरोपी की दस्तीयाबी हेतु उच्च अधिकारीयों के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में मौके से फरार आरोपी को नामजद किया जाकर वांछित आरोपी ओमप्रकाश को टॉप-10 वाछित आरोपी की सुचि में रखा जाकर लगातार निगरानी रखी जाकर प्रकरण के वांछित आरोपी की गिरफतारी हेतु तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर दिनांक 25.07.2024 को गठित टीम द्वारा प्रकरण के वांछित आरोपी ओमप्रकाश को दस्तीयाब किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से प्रकरण में जब्तशुदा अवैध शराब व जब्तशुदा वाहन के संबध में अनुसंधान जारी है।
IMG-20240325-WA0013.jpg