2 युवकों ने किया सुसाइड
सरूपगंज थाना क्षेत्र के उबरला गांव व धनारी गांव में अलग-अलग दो घटनाओं में दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड पुलिस कर रही है मामले की जांच एक युवक का शव झाड़ियां में लटका मिला तो दूसरे युवक ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
सरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह के अनुसार उबरला गांव निवासी हरीश पुत्र हिम्मत राम ने तनाव के चलते वह घर से तीन दिन पूर्व से लापता था उसके परिजनों ने बताया कि हरीश की पुत्री का पूर्व मैं निधन होने के चलते वह तनाव में चल रहा था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वही धनारी गांव में रमेश पुत्र दायालाल ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची वह शव को उतरवाकर मोर्चरी भिजवाया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है