कोटबालियान बांध हुआ ओवरफ्लो

in #pali7 days ago

बाली उपखण्ड में देर रात से तेज बारिश होने से कोट बालियान व जुणा-मालारी बांध ओवर फ्लो, मुंडारा, भीटवाड़ा, डुंगरली,शिवतलाव,मोरखा,लालराई तालाब लबालब, डुंगरली नाला वेग से बहने से आवागमन बाधित,खेलकूद प्रतियोगिता प्रभावित, मुंडारा तालाब के लबालब होने से सप्लाई लाइन पानी से चुने से 10 घंटे तक बिजली बंद।
सोमवार रात व मंगलवार अलसवेरे से जारी तेज बारिश के चलते मुंडारा समीपवर्ती 17.50 फिट भराव क्षमता वाला जुणा-मालारी बांध सुबह 6 बजे के करीब व 11 फिट भराव क्षमता वाला कोट बालियान बांध दोपहर 11 बजे के करीब ओवरफ्लो हो गए।
मुंडारा,भीटवाड़ा,डुंगरली,शिवतलाव, लालराई,मोरखा गवई तालाब लबालब मुंडारा, शिवतलाव,डुंगरली,भीटवाड़ा,लालराई,मोरखा गावों के गवाई तालाब लबालब हो गए।तालाबों के लबालब हो जाने से गावों की पेयजल आपूर्ति की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी।वहीं कुओं,ट्यूबवेलों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना से किसानों में खुशी की लहर है।
Screenshot_20240728-073944_Gallery.jpg