हैंडपंप के हॉल में छोटे बच्चो के गिरने की आशंका

in #palilast year

पाली के एक कॉलोनी में हेडपम्प का खुला पड़ा ढक्कर हादसे को आमंत्रण दे रहा है। इस बस्ती के बच्चे यहां खेलते रहते है। ऐसे में मोहल्लेवासियों को डर सताता रहता है कि कही बच्चे इसमें गिरकर फंस न जाए
दरअसल मामला पाली के इन्द्रा कॉलोनी का है। यहां साइफन के निकट टूटा पड़ा हेडपम्प पर ढक्कन नहीं लगा हुआ है। सुबह-शाम खेलते समय कई बच्चे इसमें पत्थर डालते है। गहरे हेडपंप के गड्डे में कोई छोटा बच्चा गिरकर हादसा का शिकार नहीं हो जाए इसका डर मोहल्लेवासियों को सता रहा है। मोहल्ले के शेरू खान ने बताया कि जलदाय विभाग को चाहिए इस खराब पड़े हेंडपम्प के हॉल को बंद करे। जिससे की किसी तरह का हादसा न हो। उनका कहना है कि मोहल्ले के बच्चे यहां खेलते रहते है। कई बारे इसमें झांकते है। ऐसे में उनके इसमें गिरने का डर भी बना रहता है। कभी कोई बड़ा हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा
IMG-20230508-WA0033.jpg

Sort:  

यह बहुत ही सावधानी वाली खबर है लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि पाइप लगाते समय विशेष रूप से बच्चों के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।