नकली काली मेहंदी तैयार करने पर कमीशनर की कार्यवाही

in #palilast month

सोजत की प्रतिष्ठित मेहंदी फर्म ‘पुष्प हीना’ के नाम से नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोपी में जयपुर में एक कंपनी की कार्रवाई की है। कोर्ट से आदेश पर कमिश्नर ने मानसरोवर पुलिस की मौजूदगी में जयपुर के नारायण विहार इलाके में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में कार्रवाई की है। टीम ने मौके से पुष्प हीना के नाम से बनाई गई काली नकली मेहंदी पाउडर के साथ पैकेजिंग मैटेरियल और मशीनरी जब्त की है।
बिल्डिंग के बेसमेंट में बना रहे थे मेहंदी
सोजत में पुष्प हीना ब्रांड के संचालकों को पता लगा कि जयपुर में उनके फर्म की नाम की नकली मेहंदी बनाकर फर्जी तरीके से मेहंदी बेची जा रही है। इस पर उन्होंने पता लगाया तो जयपुर के नारायणविहार इलाके में आरोपी प्रकाश पंसारी पुत्र रघुनाथ पंसारी के द्वारा धोखाधड़ी का कार्य किया जा रहा है।
न्यायालय के आदेश के बाद जयपुर में संबंधित इकाई के कमिश्नर को नियुक्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस पर कमिश्नर और जयपुर की मानसरोवर पुलिस की मौजूदगी में। नारायण विहार इलाके में एक बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई, इसके बेसमेंट में नकली मेहंदी तैयार करने का काम चल रहा था।
IMG-20240325-WA0013.jpg