पेयजल संकट के दौर में सरपँच की मेहनत लाई रंग

in #pali2 years ago

खिंवाड़ा कस्बे में पेयजल संकट के दौर में सरपंच की मेहनत रंग लाई गई ग्राम पंचायत खिंवाड़ा में पानी की किल्लत से परेशानी थी जिसको लेकर सरपँच श्रीपाल वैष्णव द्वारा रात दिन मेहनत कर पंचायत स्तर से ओपन वेल का निर्माण कार्य शुरू किया जिससे गत वर्ष बारिश नही होने के बावजूद भी आराध्य देव बालाजी महाराज व खिंवाड़ा गांव की कुलदेवी खेड़ा देवी माताजी के आर्शीवाद से ओपन वेल में पानी की अच्छी आवक हो गयी जिसको लेकर पानी की किल्लत से अब निजात मिल जाएगी । पेयजल किल्लत के चलते ग्राम पंचायत के इस निर्णय से ग्रामीणों में खुशी की लहर चाह गयी । वही सरपंच श्रीपाल वैष्णव द्वारा पेयजल की किल्लत पानी की सप्लाई के व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा समय समय पर जानकारी दी गई इस अनोखे प्रयास से ग्रामीणों में सरपंच के प्रति विश्वास जग गया और खुशी की लहर चाह गई । IMG-20220524-WA0035.jpg