खिंवाड़ा कस्बे के सरकारी विद्यालय में 4 ग्राम पंचायतों का फ़ॉलो अप केम्प हुआ आयोजित ।

in #pali2 years ago

IMG-20220523-WA0042.jpgपाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के खिंवाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सरकार के आदेशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2०2। के पेंडिंग पड़े मामलो का निस्तारण के लिए खिंवाड़ा, सिवास, गजनीपुरा व वणदार ग्राम पंचायतों का फॉलो अप केम्प आयोजित किया गया । केम्प में केम्प प्रभारी व रानी उपखंड अधिकारी रविकांतसिंह ने बताया कि केम्प में राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग सहित विभागों के पेंडिंग पड़े मामलो का हाथो हाथ निस्तारण किया गया व रानी विकास अधिकारी आवडदानसिंह चारण ने बताया कि सिवास ग्राम पंचायत द्वारा केम्प में 3 पट्टे दिए गए व ओर ग्रामीणों की समस्या का निवारण किया गया । इस अवसर पर रानी प्रधान प्रतिनिधि गिरधारीसिंह ने किसानों के फलस खराबी के मुहावजे के लिए जल्द जल्द पटवारियों को दस्तावेज देने की अपील की गई । इस अवसर तहसीलदार सुनीता चारण, नायब तहसीलदार मोहनलाल, खिंवाड़ा सरपँच श्रीपाल वैष्णव,गजनीपुरा सरपँच कानाराम सीरवी पटवारी शंकरसिंह, पुखराज सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व चार ग्राम पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Sort:  

शानदार न्यूज