पाली के युवक से 90 हजार की ठगी,KBC में 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने का झांसा देकर की ठगी

पाली में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं । ताजा मामला पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र का हैं । पठान कॉलोनी रहने वाले एक युवक को KBC में 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने का झांसा देकर 90 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया हैं । पीड़ित ने कोर्ट के जरिए ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया । पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं ।

ट्रांसपोर्ट नगर SHO विक्रम सांदू ने बताया कि नया गांव पठान कॉलोनी निवासी रमेशसिंह पुत्र जगदीशसिंह ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया । जिसमें बताया कि 8 फरवरी 2022 को उसके मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप आई । जिसमें 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने का झांसा दिया तथा बाद में एक नम्बर दिया जिस पर आवश्यक दस्तावेज सेंड करने का बोला गया । उसके बाद रजिस्टेशन शुल्क , मीडिया टेक्स आदि के नाम पर 12 हजार , 25 हजार , 33 हजार , 20 हजार रुपए अलग - अलग बैंक एकाउंट में जमा करवाए । उसके बाद भी रुपए जमा करवाने को बोला तो शक होने पर ओर रुपए जमा करवाने से मना कर दिया । उसके बाद से उन्होंने उनका फोन रिसीव करना बंद कर दिया । पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की ।

Sort:  

Goodjob

पाली में ऑनलाइन ठगी ज्यादा हो रही है

ओके