बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित चार रिश्वत लेते पकड़े गए

पाली ACB की कार्रवाई,एडवोकेट के जरिए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

Screenshot_2022_0711_194344.png

एसीबी पाली की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एडवोकेट के जरिए 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित चार जनों को पकड़ा। उन्होंने यह राशि नाबालिग रेप पीड़िता को सरकार की ओर से मिलने वाली प्रतिकार राशि 4 लाख 25 हजार रुपए में से 10 प्रतिशत के रूप में मांगी थी।

Screenshot_2022_0711_194401.png

ACB पाली के ASP नरपतचंद ने बताया कि परिवादिया ने ACB में शिकायत की। जिसमें बताया कि रेप पीड़िता को सरकारी ओर से मिलने वाली प्रतिकार राशि 4 लाख 25 हजार रुपए में से 10 प्रतिशत राशि की मांग 15 फरवरी 2022 को की गई हैं।
लेकिन उसके बाद इतने रुपए नहीं होने के चलते किश्तों में प्रतिकार राशि का 10 प्रतिशत देना तय हुआ। शिकायत का 30 मई 2022 को सत्यापन करवाया गया।
शिकायत सही पाए जाने पर 11 जुलाई 2022 सोमवार को ट्रेप कार्रवाई बाल कल्याण समिति पाली के कार्यालय में की गई। जहां एडवोकेट सुधीर कांकाणी के जरिए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा,सदस्य इन्दू चौपड़ा,लक्ष्मण को पकड़ा।
10 हजार रुपए रिश्वत की राशि का लिफाफा उनकी टेबल पर से बरामद किया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक अनु चौधरी,ब्यूरो चौकी प्रथम व द्वितीय के सदस्य मौजूद रहे।

Sort:  

Good