बजरंग गौ सेवा समिति के जवान 24 घंटे दे रहे है सेवा लंपी से निजात दिला कर रहेगें।

IMG-20220917-WA0003.jpg

पाली/राजस्थान मारवाड़ क्षेत्र में वायरस बहुत तेजी से फैल चुका है अनुमानित आंकड़ों के अनुसार मारवाड़ क्षेत्र में 2500 गौमाता मौत के घाट उतार चुकी है और 11000 गौमाता संक्रमित हैं ।

बजरंग गौ सेवा समिति की टीम मारवाड़ जंक्शन के हर क्षेत्र में नीम के पत्ते का छिड़काव कर रही है जिससे गौमाता को इस लंपी वायरस से निजात दिला रही है उसी बीच देसी मेडिसन भी गौ माता को नाल दे कर के लंपी बीमारी से निजात दिला रहे हैं हर क्षेत्र में मारवाड़ की साथ पाली जिले से अजमेर, राजसमंद, नागौर , जोधपुर जिले में भी अपनी सेवा दे रही है।

IMG-20220917-WA0004.jpg

अब तक मारवाड़ क्षेत्र में बजरंग गौ सेवा समिति के टीम के द्वारा 9000 गौ माता को देसी मेडिसन दिया गया है जिससे रिकवर में राहत मिली है।

टीम का नेतृत्व पुरन सिंह चौहान सिंह चौहान सारण के द्वारा किया जा रहा है।

युवा टीम पपसा, शारूख भाई , मंसूप भाई , भरत भाई, महेंद्र भाई, ओम शर्मा, हरीश चौहान, रमेश सीरवी, मदन बना आदि द्वारा सहयोग रहा।