पाली शहर के 8-10घरों मे सीवरेज लाइन से घरों में दरार !!

लोगों में लाखों रुपए के नुकसान का डर,पाली विधायक ने देखें हालात !!

Screenshot_2022_0906_154951.png

पाली/राजस्थान सीवरेज लाइन डालने के बाद से घरों में दरार आना शुरू हो गया । पाइन लाइन लीकेज होने से पानी रिसाव हो रहा है । ये हाल है , पाली के भैरूघाट क्षेत्र का । लोगों की परेशानी देखकर विधायक ज्ञानचंद पारख पहुंचे । उन्होंने कलेक्टर से बात की और जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाने को कहा । लोगों को डर है कि लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए मकानों को नुकसान न हो ।

Screenshot_2022_0906_155004.png

पाली शहर के भैरूघाट क्षेत्र में भैरूघाट घांचियों का बड़ा बास , देवजी का बास में आठ - दस मकान ऐसे है । जिनमें पिछले दो - तीन माह से बड़ी - बड़ी दरारें आ रही । लोगों ने अपने स्तर पर मकान को मरम्मत करवाया लेकिन फिर से दरारें आना शुरू हो जाती है । जिनमें से दो मकानों को बने हुए अभी पांच - छह साल भी नहीं हुए । मकान में बड़ी रही दरारों को देखते हुए दो परिवार हादसे का अंदेशा देखते हुए मकान खाली कर किराए के मकान में रहने को मजबूर है ।

एक्सपर्ट टीम ने सर्वे कर की थी जांच

कुछ साल पहले भैरूघाट भलावतों के बास में बने कुछ मकानों में भी इसी तरह की दरार आना शुरू हो गई थी । उस समय नगर परिषद ने जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई थी । जिन्होंने मकानों का सर्वे कर जांच की थी ।