ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता मे रोमांचक मैच हुए।

in #pali-rajasthan2 years ago (edited)

IMG-20220914-WA0008.jpg

पाली/राजस्थान राजकीय बांगड़ स्टेडियम मे चल रही पाली ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता मे बुधवार को विभिन्न रोमांचक मैच हुए।

IMG-20220914-WA0009.jpg

मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली दिलीप कुमार करमचन्दानी ने बताया कि बुधवार को खेले गए मैच मे कब्बडी वर्ग पुरूष वर्ग मे भांगेसर ने सांपा को 83 - 38 से,शूटिंगवाल पूरूष मे भांवरी ने खैरवा को 2-0 से पराजित किया इसी तरह पुरूष वर्ग की टेनिस बाल क्रिकेट मे रूपावास ने बाणियावास को 8 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान प्रशिक्षु आर.ए.एस.एवं पंचायत समिति विकास अधिकारी मनीषा चौधरी ने विजेता टीमो के खिलाडियो को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

IMG-20220915-WA0005.jpg

ये रहे अंतिम परिणाम- ए.सी.बी.ई.ओ. धर्मेन्द्र पालरिया ने बताया चार दिवसीय पाली ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता मे कब्बडी पुरूष वर्ग मे भांगेसर विजेता व सांपा उप विजेता,कब्बडी महिला वर्ग मे सोडावास विजेता व बाणियावास उप विजेता,खो-खो महिला वर्ग मे सोडावास विजेता व गिरादडा उप विजेता,हाॅकी पुरूष मे हेमावास विजेता व सांपा उप विजेता,हाॅकी महिला वर्ग मे टेवाली विजेता व सांपा उप विजेता, महिला वर्ग की टेनिस बाल क्रिकेट मे गुरडाई विजेता व भांगेसर उप विजेता, पुरूष वर्ग की टेनिस बाल क्रिकेट मे रूपावास विजेता व बाणियावास उप विजेता,शुटिंग बाल पुरूष वर्ग मे भांवरी विजेता व खैरवा उप विजेता, वालीवाल महिला वर्ग मे सांपा विजेता व सोनाईमांझी उप विजेता तथा वालीवाल पुरूष वर्ग मे गिरादडा विजेता व भांवरी उप विजेता रहे।

आज होगा समापन - प्रतियोगिता संयोजक किरण बाला ने बताया कि चार दिवसीय पाली ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गुरूवार को दोपहर 12 बजे नगर परिषद टाॅउन हाल मे किया जाएगा। जिसमे विजेता व उप विजेता टीमो को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस मोके पर पाली पंचायत समिति की पूर्व प्रधान श्रीमती शोभा सोलंकी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक सतेन्द्र राजपुरोहित, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, समाजसेवी मनमोहन पटेल, ब्लाॅक खेलकूद प्रभारी छैलेन्द्र सिंह राठौड,रविन्द्र सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, कंट्रोल रूम प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद डाबी, सहायक प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड, कमलेश पंवार, दुर्गालाल गेहलोत, जले सिंह, प्रहलाद राम, ओम प्रकाश कुमावत, वीरेन्द्र सिंह, गणपत लाल,नरेन्द्र कुमार गर्ग,आदि मौजूद रहे।

Sort:  

सर हम आपकी खबरें तो लाइक करते हैं मगर हम तो खबरे भी नहीं लगाते आप हमें कैसे लाइक कर सकते हैं